श्रावणी तीज मेला: राजस्थानी गीत और नृत्य पर झूमे दर्शक

0
1337

कोटा। श्रावणी तीज मेला महोत्सव के अंतर्गत कोटा जंक्शन हाट बाजार शहीद अजय आहूजा पार्क के पास स्थित मंच पर आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला में राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोक नृत्यों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान लोक कलाकार नीतू सिंह, रेशमा रंगीली द्वारा एक से बढकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

कलाकारों के द्वारा ‘‘एजी हां सा म्हारी रुनक झुनक पायल बाजे सा…नैना रा लोभी कीकर आऊ सा…’’ राजस्थानी गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। लोक कलाकार रेशमा रंगीली द्वारा भवई नृत्य तलवार, कांच और कीलों पर नंगे पैर नृत्य करके जबरदस्त प्रदर्शन किया।

भारत म्यूजिकल ग्रुप एंड इवेंट द्वारा राजस्थानी लोकगीतों की भीलवाड़ा से आई रेशमा रंगीली, नीतू सिंह अहमदाबाद से छोटे सलमान द्वारा ‘‘बालम छोटो सो…’’ पर रोचक प्रस्तुति दी गई।छोटे सलमान, छोटू उस्ताद, मास्टर रॉकी द्वारा ‘‘अमर अकबर एंथोनी…’’ गीत की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं, ‘‘बनी म्हारो बनो दीवानो रे गाड़ी फॉर्चूनर लायो, म्हारी घूमर छे नखराली ए मां…’’ गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

मेला अध्यक्ष बसंत भरावा, संयोजक श्याम भरावा, स्वागत व्यवस्था संयोजक अनिल कुमार शर्मा द्वारा आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राजाराम जैन कर्म योगी द्वारा कलाकारों का सम्मान किया गया।