Xiaomi का 64MP कैमरे वाला फोन अगस्त में होगा लॉन्च

0
1243

नई दिल्ली।48 मेगापिक्सल के कैमरे के बाद अब मोबाइल कंपनियों के बीच 64 मेगापिक्सल के कैमरे को लेकर रेस शुरू हो गई है। चीन की कंपनी रियलमी (Realme) ने ट्वीट किया है कि वह 8 अगस्त को भारत में अपना 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन पेश करेगी।

इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में नंबर 1 पर काबिज शाओमी (Xiaomi) भी अब 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन लाने जा रही है। शाओमी का सब-ब्रैंड Redmi 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन ला रहा है।

Ice universe नाम वाले टिप्स्टर ने ट्वीट किया है कि Redmi अगस्त में 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन लाएगी। इस ट्ववीट में यह भी कहा गया है कि सैमसंग ने भी सितंबर-अक्टूबर में A सीरीज के फोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा लाने के प्लान पर दोबारा काम शुरू किया है।

सैमसंग के सेंसर के साथ आ सकता है फोन
हालांकि, अभी यह क्लीयर नहीं है कि Redmi अपना 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन कब लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को रियलमी के 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन के ठीक बाद लॉन्च किया जा सकता है। दोनों ही कंपनियां (रियलमी और रेडमी) 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले अपने फोन में सैमसंग के ISOCELL ब्राइट GW1 सेंसर का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, उसी फोन के कैमरे का परफॉर्मेंस बेहतर होगा, जो कि सेंसर को अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज करेगा।

स्मार्टफोन के रियर में हो सकते हैं 4 कैमरे
Redmi के 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन के रियर में 4 कैमरे हो सकते हैं। फोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। अपने इस फोन के बारे में Redmi पहले ही खुलासा कर चुकी है कि यह 20 MB साइज तक की फोटो क्लिक करेगा। Redmi के नए स्मार्टफोन में सैमसंग के 64 मेगापिक्सल वाले इमेज सेंसर के अलावा MediaTek Helio G90T चिपसेट हो सकता है। शाओमी ने पिछले दिनों रेडमी के 64 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन से ली गई इमेज का सैंपल भी शेयर किया था।