खिलाड़ियों ने जीता पदक तो राजस्थान में बिना परीक्षा-इंटरव्यू मिलेगी नौकरी

    0
    682

    जयपुर। ओलिंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में पदक (मेडल) जीतने वाले राजस्थान के खिलाड़ियों को अब राज्य में बिना किसी परीक्षा और इंटरव्यू के नौकरी मिलेगी। इसके लिए आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी। राजस्थान में यह व्यवस्था पहली बार की जा रही है।

    सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, ओलिंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वालों को राज्य सेवा के तहत पुलिस में डीएसपी, कॉलेज में लेक्चरर, कोच आदि के पद पर नियुक्ति मिलेगी। इसी तरह रजत और कांस्य पदक जीतने वालों को सब इंस्पेक्टर, आबकारी निरीक्षक, क्लर्क आदि पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।