कोटा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पीएफ खातों को आधार से जोड़ने का अभियान 1 जुलाई से तीन माह के लिए लांच किया है। इस अभियान के तहत सदस्य को भविष्य निधि का सदस्य बनाये रखने के लिए दावों का सरलीकरण कर उनके साथ संलग्न होने वाले दस्तावेजों को समाप्त कर दिया गया है।
यह जानकारी बुधवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के उपक्षेत्रीय कार्यालय कोटा के कमिश्नर एम के गोलिया ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि सुविधाओं के बेहतर एवं सरलीकरण के लिए सदस्य को यूएएन को आधार से सीड कर अपडेट कराना जरूरी है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सदस्यों द्वारा किये जाने वाले असामयिक दावों को रोककर उन्हें बेहतर सुविधाएँ प्रदान कर भविष्य निधि का सदस्य बनाये रखना है।
उन्होंने बताया कि अब सदस्यों को नियोक्ता द्वारा सत्यापित दावा आधार कार्ड एवं बैंक अकाउंट की सत्यापित प्रतिलिपि के साथ जमा करना होगा। इसके बाद सदस्यों के दावे का प्राथमिकता से निस्तारण कर दिया जायेगा। ईपीएफओ के सभी दावों का सरलीकरण करते हुए नए फॉर्मेट जारी कर दिए गए हैं,जो सरल एवं सहज भाषा में सिंगल पेज में हैं। सदस्यों के नौकरी बदलने पर अपने नियोक्ता को फॉर्म ११ में अपने पुराने यूएएन एवं सभी आवश्यक कॉलम को भरकर देना होगा। ताकि नियोक्ता उसी यूएएन को अपडेट करे। ताकि स्थानांतरण होने पर अंशदान ऑटो ट्रांसफर हो जाये।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखिये—–