ओप्पो K3 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

0
1195

नई दिल्ली।चीन की कंपनी ओप्पो (Oppo) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo K3 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन इस साल फरवरी में लॉन्च हुए Oppo K1 की अगली रेंज है। Oppo K1 की तरह Oppo K3 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले सबसे किफायती स्मार्टफोन में से एक है। इंडियन मार्केट में Oppo K3 का मुकाबला Realme X और Redmi K20 जैसे स्मार्टफोन से होगा। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से Amazon पर मिलेगा। यह स्मार्टफोन 23 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

16,990 रुपये है शुरुआती कीमत
Oppo K3 स्मार्टफोन को 2 रैम वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 16,990 रुपये है। यह कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 19,990 रुपये है। Oppo K3 मई में चीन में लॉन्च हुआ था।

स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से पावर्ड है फोन
Oppo K3 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 2340×1080 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से पावर्ड है। यह स्मार्टफोन कंपनी के खुद के ColorOS 6.0 स्किन के साथ ऐंड्रॉयड 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 3,765 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि कंपनी की खुद की VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करता है।

सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
अगर सिक्यॉरिटी ऑप्शन की बात करें तो Oppo K3 स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन अपनी पिछली रेंज के मुकाबे 28.5 फीसदी तेज है। Oppo K3 कंपनी की खुद की न्यू GameBoost 2.0 टेक्नॉलजी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का मोटोराइज्ड पॉप-अप कैमरा दिया गया है।