आईपीएचओ में एलन के निशांत को गोल्ड व कौस्तुभ को सिल्वर

0
1005

कोटा। इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड (आईपीएचओ) 2019 के परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने देश का नाम रोशन किया है। इस 50वें आईपीएचओ का फाइनल में 7 से 14 जुलाई तक इजरायल के तेलअवीव शहर में हुआ था।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि ओलम्पियाड में भारतीय टीम में पांच सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें से दो स्टूडेंट्स एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से रहे। इनमें निशांत अभांगी ने गोल्ड तथा कौस्तुभ धिगे ने सिल्वर मेडल जीता।

भारत का प्रतिनधित्व करने के लिए होमी जहांगीर भाभा इंस्टीट्टयूट मुम्बई में आयोजित ओरियन्टेशन कम सलेक्शन कैम्प में चयनित पांच सदस्यीय टीम का चयन किया गया। इस टीम ने इजरायल में हुए फाइनल में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रदर्शन किया, इसके आधार पर भारतीय टीम ने दो गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल जीते।

आईपीएचओ में देश के लिए गोल्ड व सिल्वर मैडल जीतने वाले एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के छात्र निशांत व कौस्तुभ जेईई एडवांस्ड 2019 के टॉपर भी रह चुके हैं। निशांत अभंगी ने एडवांस्ड में ऑल इंडिया 6 एवं कौस्तुभ ने 7वीं रैंक प्राप्त की थी।