नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारों में एक दिन पहले की तेजी शुक्रवार को भी बरकरार रही और बाजार बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 69 अंकों की तेजी के साथ 38,892 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21 अंकों की तेजी के साथ 11,604 अंकों पर खुला। सुबह 9.26 बजे सेंसेक्स 56 अंकों की तेजी के साथ 38,879 अंकों पर और निफ्टी 2 अंकों की तेजी के साथ 11,584 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।
इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में लेमनट्री, एससीआई, एचएससीएल, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, एचएफसीएल के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, इंड्सइंड बैंक, टाटा मोटर्स में तेजी का माहौल है।
इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में कॉक्स एंड किंग्स, केपीआर मिल्स, मनपसंद बेवरेजेस, मॉनसेंटो, ग्रेफाइट के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, आईओसी, यूपीएल, एक्सिस बैंक के शेयरों में मंदी का माहौल है।