सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल की कीमतों में बदलाव नहीं , जानिए आज के दाम

0
1364

नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बाद आम आदमी को महंगाई से बचाने में जुटी सरकार डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट कर रही है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने दो दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार 11 जुलाई को फिर डीजल की कीमतों में कटौती की है। इस बार डीजल की कीमतों में 12 से 17 पैसे तक की कटौती की गई है। हालांकि, पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमतों में 15 पैसे की कटौती की गई है और यह 66.34 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में डीजल 12 पैसे सस्ता होकर 68.37 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में डीजल 16 पैसे की कटौती के बाद 69.53 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में यह सबसे ज्यादा 17 पैसे सस्ता हुआ है और अब इसकी नई कीमत 70.07 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं।

पेट्रोल की कीमतों में गुरुवार को कोई कटौती नहीं हुई हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 72.90 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 75.12 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 78.52 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 75.70 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

इसलिए कम हो रहीं डीजल की कीमत
जानकारों के अनुसार, माल परिवहन में सबसे ज्यादा डीजल का इस्तेमाल होता है। हाल ही में बजट में डीजल की कीमतों में 2 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी के बाद महंगाई बढ़ने की आशंका पैदा हो गई थी। डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से होने वाली महंगाई को रोकने के लिए डीजल की कीमतों में कटौती का सिलसिला जारी है।

67 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचा क्रूड ऑयल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर तेजी का माहौल दिख रहा है। गुरुवार को सुबह के सत्र में ब्रेंट क्रूड 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 67.43 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 60.78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

कोटा के दाम देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें –