जीएसटी : कारों पर छूट की बरसात, उठायें फायदा

963

मुंबई। जीएसटी लागू होने के बाद मारुति सुजुकी ,ऑल्टो, बीएमडब्ल्यू मर्सेडीज और ऑडी ने कारों पर छूट देनी शुरू कर दी है। इन कंपनियों की कारों पर दो हजार से लेकर दो लाख रुपए की छूट मिल रही है। 

मारुति सुजुकी -मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों पर 3 प्रतिशत तत्काल प्रभाव से छूट का ऐलान कर दिया था। हालांकि, इस ऑफर्स से सियाज व अर्टिगा के डीजल मॉडल्स को अलग रखा गया था। ऑल्टो पर 2,300 से 5,400 रुपये की छूट। वैगनआर पर 5,300 से 8,300 रुपये की छूट।

स्विफ्ट पर 6,700 से 10,700 रुपये की छूट दी गई है। बलेनो की कीमत में भी 6,600 से 13,100 रुपये की छूट मिली है। कंपनी ने इनके अलावा डिजायर में भी 8,100 से 15,100 रुपये तक की छूट दी है।

अर्टिगा की बात करें तो इसके पेट्रोल वैरिअंट में 21,800 रुपये तक की छूट व सियाज पेट्रोल पर 23,400 रुपये का बंपर डिस्काउंट चल रहा है। कंपनी ने विटारा ब्रेत्जा पर भी 14,400 से 14,700 रुपये तक का डिस्काउंट दिया है, वहीं एस-क्रॉस पर मारुति 17,700 से 21,300 तक की छूट दे रही है।

एसयूवी फॉर्च्युनर : कंपनी ने अपनी धाकड़ एसयूवी फॉर्च्युनर के दामों में 2.17 लाख रुपये की छूट दी है। इसी के साथ ही इनोवा क्रिस्टा पर 98,500 व करोला आल्टिस पर 92,500 रुपये घटाए गए हैं।

प्लैटिनम ईटिअस पर कंपनी ने 24,500 रुपये कम किए हैं तो ईटिअस लीवा पर 10,500 रुपये की छूट दी जा रही है। हालांकि, कंपनी ने हाइब्रिड वैरिअंट कैमरी और प्रियस के दामों में 3.5 लाख से 5.24 लाख रुपये की बढ़ोतरी की है।

बीएमडब्ल्यू : लग्जरी कार मेकर बीएमडब्ल्यू ने अपनी गाड़ियों पर 70,000 से 1.8 लाख रुपये तक की छूट दी है। हालांकि, कंपनी ने अपने फ्लैगशिप मॉडल आई8 की कीमत 4.8 लाख से 2.28 करोड़ रुपये बढ़ाई है।

टाटा मोटर्स  : टाटा मोटर्स के अधिकार वाली जैगुआर लैंड रोवर ने अपने वीइकल्स के दाम 7 प्रतिशत औसत के हिसाब से घटाए हैं। देशभर में इसके 25 आउटलेट्स पर कीमतें अपडेट हो गई हैं।

मर्सेडीज और ऑडी : शान की सवारी मर्सेडीज और ऑडी ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतें घटाई हैं। आपको बता दें कि 1,500 सीसी तक 15 प्रतिशत व इससे ऊपर अधिकतम 28 फीसदी जीएसटी लागू होगा।