मुंबई।मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पेश होने जा रहे पहले बजट को लेकर शेयर बाजार में उत्साह है। इसी वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 82.34 अंक (0.21%) मजबूत होकर 39,990.40 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 18 अंक (0.15%) की तेजी के साथ 11,964.75 पर खुला।
बाजार में उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स के 31 में 21 शेयरों में खरीदारी जबकि महज 10 शेयरों में बिकवाली हो रही है। वहीं, निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों के भाव चढ़ गए और शेष 17 शेयरों की कीमतें गिर गईं।
इन शेयरों में उछाल
9:23 बजे सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई, उनमें टॉप 10 पर इंडसइंड बैंक (1.22%), एलऐंडटी (0.90%), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.69%), कोटक महिंद्रा बैंक (0.63%), एचसीएल टेक (0.58%), एचडीएफसी (0.57%), रिलायंस (0.52%), एशियन पेंट्स (0.47%), बजाज ऑटो (0.43%) और सन फार्मा (0.42%) रहे।
वहीं, निफ्टी के टॉप 10 शेयरों में यूपीएल (1.37%), अल्ट्राटेक सीमेंट (1.20%), इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस (1.19%), इंडसइंड बैंक (1.14%), एलऐंडटी (0.85%), कोटक महिंद्रा बैंक (0.82%), आइशर मोटर्स (0.81%), इन्फ्राटेल (0.67%), एचडीएफसी (0.63%) और ग्रासिम (0.62%) शामिल रहे।
ये शेयर टूटे
9:30 बजे तक सेंसेक्स के यस बैंक (1.71%), ओएनजीसी (1.53%), वेदांता (1.17%), एनटीपीसी (0.52%), टाटा मोटर्स (0.42%), हीरो मोटोकॉर्प (0.19%), आईटीसी (0.16%), भारती एयरटेल (0.03%) और टीसीएस (0.03%) जैसे शेयर टूट गए। उधर, निफ्टी शेयरों में यस बैंक (1.92%), ओएनजीसी (1.74%), वेदांता (1.37%), हिंडाल्को (0.97%), बीपीसीएल (0.82%), इंडियन ऑइल (0.80%), एनटीपीसी (0.73%), गेल (0.37%), टाटा मोटर्स (0.33%) और विप्रो (0.18%) टूट गए।
बढ़ गई बढ़त
9:34 बजे तक निफ्टी मीडिया, निफ्टी मेटल और निफ्टी पीएसयू बैंक को छोड़कर सारे निफ्टी सेक्टोरल इंडिसेज हरने निशान में थे। तब सेंसेक्स 113.79 अंक (0.29%) की तेजी के साथ 40,021.85 जबकि निफ्टी 31.25 अंक (0.26%) की मजबूती के साथ 11,978 पर था।