नई दिल्ली। निवेशकों की शिकायतों पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने कड़ी रुख अपनाया है। बीएसई ने कई शिकायतों के बाद 10 कंपनियों की ट्रेडिंग पर रोक लगा दी है। निवेशकों की शिकायतों के बाद जियोडेसिक, जेके फार्मा कैमिकल, टीम लेबोरेट्रीज एंड ग्लोबल सिक्युरिटीज, गुजरात परस्टॉप इलेक्ट्रोनिक्स, गुजरात नर्मदा फ्लाईएश, ब्लेजन मार्बल्स, सॉफ्ट्रेक वेंचर्स इन्वेस्टमेंट्स, राणे कंप्यूटर कंसल्टेंसी और महाराष्ट्र कृष्णा वैली डवलपमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों की ट्रेडिंग पर रोक लगाई गई है। यह सभी कंपनियां पी, एक्स और एक्सटी वर्ग की हैं।
कंपनियों के खिलाफ जून में 99 शिकायतें आईं
बीएसई की ओर से जारी बयान अनुसार जून महीने में बाजार में लिस्टेड 70 कंपनियों के खिलाफ 99 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जबकि समान अवधि में लिस्टेड 70 कंपनियों के खिलाफ दर्ज 106 शिकायतों का निपटारा किया गया है। जिन शिकायतों का निपटारा किया गया है उनमें कुछ पुरानी शिकायतें भी शामिल हैं। निवेशकों की ओर से कंपनियों के खिलाफ ब्याज न भुगतान करने, बोनस शेयर का लाभ, डिविडेंड, बायबैक लेटर ऑफ ऑफर, डिविडेंड रिफंड के भुगतान में ब्याज न देना जैसी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।