राहत: नए केबल टीवी टैरिफ सिस्टम में बदलाव कर सकता है ट्राई

0
1391

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) जल्द नए केबल टीवी टैरिफ सिस्टम की खामियों को ठीक करने के लिए बदलाव कर सकता है। ट्राई चीफ आर एस शर्मा का कहना है कि रेग्युलेटर पर्याप्त डाटा जुटाए बगैर चीजों को ठीक करने से परहेज करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नई व्यवस्था से बदलाव का नया दौर शुरू हुआ है और पारदर्शित बढ़ी है।

उन्होंने कहा अब ग्राहक कई ऑपरेटरों में से अपनी पसंद का कोई भी ऑपरेटर चुन सकते हैं। lendennews-ee4f51.ingress-erytho.ewp.live को दिए इंटरव्यू में शर्मा ने कहा, ‘जब भी कोई नई चीज आती है तो वह कुछ क्षेत्रों में उम्मीद के अनुसार काम नहीं कर पाती है। कुछ क्षेत्रों में सुधार की गुंजाइश भी रहती है।’ शर्मा ने आगे कहा, ‘चीजों को ठीक कर उन्हें बेहतर करने का रास्ता हमेशा रहता है। हालांकि हम अभी जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहते हैं।’

गड़बड़ियां ठीक करने के लिए डाटा की भी जरूरत पड़ेगी- शर्मा
उन्होंने कहा, ‘हम यह देख रहे हैं कि टैरिफ सिस्टम को लागू करने में कोई कमी तो नहीं रह गई ताकि उसमें सुधार किया जाए। गड़बड़ियां ठीक करने के लिए डाटा की भी जरूरत पड़ेगी। हम एआरपीयू और मुकदमों की संख्या जैसी चीजों के आधार पर फैसला नहीं करेंगे। हम इस मामले को सावधानी से देखने के साथ डाटा भी जुटा रहे हैं।’

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में ट्राई नया केबल प्राइस रिजीम लेकर आया था। इसमें उपभोक्ताओं को केवल उन्हीं चैनलों के लिए भुगतान करने की छूट थी, जिसे वह देखना चाहते हैं। रेग्यूलेटर ने इस साल एक फरवरी से नए नियमों को लागू कर दिया था। अब चैनलों के समूह के हिस्से वाले किसी भी चैनल की कीमत 19 रुपए से ज्यादा नहीं हो सकती।