सोना 4 माह के शिखर पर, दाम 34 हजार रुपए के पार

0
709

नई दिल्ली/ कोटा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में आयी तेजी के बल पर दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 280 रुपए चमककर करीब चार महीने के उच्चतम स्तर 34020 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और इस दौरान चांदी 710 रुपए उछलकर 39060 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में जबदरस्त तेजी देखी गई है। सोना हाजिर 1.59 प्रतिशत बढ़कर 1381.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान अमेरिका सोना वायदा 2.69 प्रतिशत चढ़कर 1381.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में अगले महीने वृद्धि करने पर विचार करने के संकेत के बाद डॉलर में गिरावट आई और निवेशकों ने सोना में सुरक्षित निवेश का रूख किया जिसके कारण इसमें जबरदस्त तेजी आई है।

इसके साथ ही खाड़ी में अमेरिका के एक ड्रोन को ईरान द्वारा मार गिराए जाने के बाद कच्चे तेल भी तेजी आई और इसका भी असर कीमती धातुओं पर दिखा है। इस दौरान चांदी 1.21 प्रतिशत उछलकर 15.34 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

एक मार्च के बाद के उच्चतम स्तर पर सोना
दिल्ली सर्राफा में सोना एक मार्च 2019 के बाद के उच्चतम स्तर पर रहा। उस दिन सोना 34080 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा था। आज सोना स्टैंडर्ड 280 रुपए चमककर 34020 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। सोना बिटुर भी इतनी की ही तेजी लेकर 33850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा।

हालांकि, इस तेजी से गिन्नी पर कोई असर नहीं हुआ और यह पिछले दिवस के 26800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर पड़ी रही। विदेशी बाजारों से कदमताल करते हुए स्थानीय स्तर पर चांदी 710 रुपए चमककर 39060 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा भी 38 हजार के पार 38045 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे सिक्का लिवाली और बिकवाली भी एक-एक हजार रुपए चमककर क्रमश: 81 हजार रुपए और 82 हजार रुपए प्रति सैकड़ा बोला गया।

कोटा सर्राफा
चांदी 38500 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 33800 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 39420 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 33970.रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 39620 रुपये प्रति तोला।