जयपुर। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET)-2019 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की राजस्थान-एमबीबीएस/बीडीएस-2019 में प्रवेश के लिए आनलाइन काउंसलिंग सोमवार से होगी। राज्य सरकार ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी की है।
अनुसार राजस्थान के सभी सरकारी व निजी मेडिकल /डेन्टल कॉलेजों में ऑनलाईन काउंसलिंग 17 जून को शुरू होगी। काउन्सिलिंग से संबधी जानकारी rajneetug2019.rajasthan.gov.in और education.rajasthan.gov.in/medicaleducation पर उपलब्ध होगी।
इसके अनुसार मेडिकल व डेन्टल कॉलेजों में सीट पाने के लिए पात्र आवेदक वे हैं जिनके सामान्य श्रेणी में 50 परसेंटाइल व 720 में से 134 स्कोर हो, सामान्य दिव्यांगजन के 45 परसेंटाइल व 720 में से 120 स्कोर हो और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के दिव्यांगजन के 40 परसेंटाइल व 720 में से 107 स्कोर हो।