नई दिल्ली। आईटी और टेक कंपनियों में बने लिवाली के माहौल के कारण भारतीय शेयर बाजारों मंगलवार को बढ़त के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 139 अंकों की तेजी के साथ 39,923 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अंकों की तेजी के साथ 11,953 अंकों पर खुला। सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 72 अंकों की तेजी के साथ 39,856 अंकों पर और निफ्टी 10 अंकों की तेजी के साथ 11,933 अंकों पर कारोबार कर रहे है।
इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में स्ट्रैच, गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड, जिंदल स्टेनलैस हिसार लिमिटेड, जेनसार टेक्नोलॉजी लिमिटेड, थर्मेक्स लिमिटेड में तेजी की माहौल है। निफ्टी में ब्रिटानिया, टेक महिंद्रा, टीसीएस, डॉ. रेड्डीज लैब, इंफोसिस में तेजी का माहौल है।
इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में जेट एयरवेज, इंडियाबुल्स इंटीग्रेटिड सर्विसेज लिमिटेड, पीसी ज्वैलर्स, रिलायंस पावर, लक्ष्मी विलास बैंक में मंदी का माहौल है। निफ्टी में बीपीसीएल, यस बैंक, कोल इंडिया, गेल, आईओसी में मंदी का माहौल है।