गिरावट के साथ खुला बाजार, 109 अंक लुढ़का सेंसेक्स और निफ्टी 12,053 पर

0
859

मुंबई। मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 109.27 अंकों (0.27%) की गिरावट के साथ 40,158.35 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.90 अंकों (0.30%) की गिरावट के साथ 12,052.65 पर खुला।

सोमवार को सेंसेक्स 553.42 अंकों (1.39%) की शानदार तेजी के साथ 40,267.62 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 165.75 अंक (1.39%) की बड़ी बढ़त के साथ 12,088.55 के रेकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ था।

शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 19 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 11 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 31 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तो 19 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गई। सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 28.46 अंकों (0.07%) की गिरावट के साथ 40,239.16 पर तो निफ्टी 1.30 अंकों (0.01%) की मामूली तेजी के साथ 12,089.85 पर कारोबार कर रहा था।

इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 1.84 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 1.47 फीसदी, एनटीपीसी में 1.39 फीसदी, पावरग्रिड में 1.06 फीसदी तथा एलऐंडटी के शेयर में 1.01 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। जबकि एनएसई पर डॉ. रेड्डी के शेयर में 2.14 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 1.32 फीसदी, यस बैंक में 1.20 फीसदी, एलऐंडटी में 1.13 फीसदी और वेदांता लिमिटेड के शेयर में 1.10 फीसदी की तेजी देखी गई।

इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में सर्वाधिक 2.01 फीसदी, टीसीएस में 2 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.75 फीसदी, एशियन पेंट में 1.31 फीसदी और बजाज ऑटो में 1.13 फीसदी की गिरावट देखी गई। एनएसई पर जी लिमिटेड के शेयर में सर्वाधिक 2.34 फीसदी, एचसीएल टेक में 2.03 फीसदी, इन्फोसिस में 1.10 फीसदी, बीपीसीएल में 0.97 फीसदी और टीसीएस के शेयर में 0.83 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।