नई दिल्ली। भारतीय कार बाजार में महिन्द्रा की एक्सयूवी-500 साल 2011 से बिक्री के लिए उपलब्ध है, पिछले कुछ वर्षों में इस में कई बदलाव हुए हैं, 2015 में कंपनी ने इसे अपडेट किया था, 2016 में इस में नए इंजन का विकल्प जोड़ा गया और इस साल की शुरूआत में इसका स्पोर्ट्ज एडिशन उतारा गया। जानकारी मिली है कि कंपनी इसके पावरफुल वर्जन पर काम कर रही है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि महिन्द्रा इस में मौजूदा मॉडल वाला 2.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड एम-हॉक डीज़ल इंजन नई पावर ट्यूनिंग के साथ देगी, इसकी पावर 170 पीएस और टॉर्क 350-360 एनएम के करीब होगा, यानी इस में पहले की तुलना में 30 पीएस की ज्यादा पावर और 20-30 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलेगा।
संभावना है कि पावरफुल वर्जन को त्योहारी सीज़न के आसपास लॉन्च किया जाएगा। पावर के मोर्चे पर इसका सीधा मुकाबला टाटा हैक्सा और 2.4 लीटर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा, इस मामले में यह कुछ हद तक हुंडई ट्यूसॉन को भी टक्कर देगी, ट्यूसॉन में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, जो 185 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है।