तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 66 अंक बढ़ कर 39,750 पर

0
868

नई दिल्ली। देश के शेयर बाजार में बुधवार को तेजी देखी गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 66 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 39,749.73 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक संवेदी सूचकांक निफ्टी 4 अंकों की बढ़ोतरी के बाद 11,928.75 पर खुला।

ये हैं टॉप गेनर्स
बी
एसई में एजिस लॉजिस्टिक लिमिटेड 8.65 फीसदी, वेंकी 66.35 फीसदी, मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड 4.15 फीसदी, राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड 20.35 फीसदी, अशोक बिल्डकॉन 4.30 फीसदी। वहीं एनएसई में ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 5.26 फीसदी, येसबैंक 4.50, इंफोसिस 2.56 फीसदी, कोलइंडिया 2.29 फीसदी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 1.95 फीसदी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर्स
बीएसई में मनपसंद बेवरेजेस 7 फीसदी, स्पाइसजेट 8.80 फीसदी, 3M इंडिया लिमिटेड 1,084 फीसदी, सेंट्रम कैपिटल लिमिटेड 0.85 फीसदी, जिंदल स्टेनलैस 2.25 फीसदी। वहीं एनएसई में भारती इंफ्राटेल 4.06 फीसदी, बजाज-ऑटो 3.09 फीसदी, हीरो मोटरकोर्प 2.56 फीसदी, ग्रासिम 2.54 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.74 फीसदी के साथ टॉप लूजर्स रहे।