नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद पीएम मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की दूसरी बार शपथ लेंगे। मोदी 30 तारीख को शाम 7 बजे अपने केंद्रीय मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन के परिसर में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलवाएंगे।
शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने और दुनिया को संदेश देने के लिए पी-5 देशों (अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस) तथा इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण देशों के शासनाध्यक्षों को भी बुलाने की तैयारी चल रही है।
गौरतलब है कि बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद ओआईसी ने पहली बार भारत को अपनी बैठक में आमंत्रित किया था। इसके विरोध में पाकिस्तान ने इस बैठक का बहिष्कार किया था। 2014 में मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान सहित सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए थे।