राजस्थान की 25 सीटों पर मतगणना थोड़ी ही देर में होगी शुरू

0
1082

जयपुर। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर आज सुबह 8 बजे से मतणना शुरू होगी। राज्य में 29 अप्रैल और 6 मई को दो चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे। चुनावों में दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, दुष्यंत सिंह, कृष्णा पूनिया, हनुमान बेनिवाल और वैभव गहलोत की किस्मत का फैसला होगा। 2014 के चुनावों में भाजपा ने प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी।

राज्य में पहले चरण की 13 सीटों पर 29 अप्रैल को रिकॉर्ड 68.22 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं, 6 मई को दूसरे चरण की 12 सीटों पर 63.78 प्रतिशत मतदान रहा। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कुल 66.12 प्रतिशत वोटिंग हुई। जो अब तक 67 साल में हुए 16 लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा है। 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रदेश में 25 सीटों पर 63.10% वोटिंग हुई थी।

राजस्थान में इन सीटों पर इनके बीच मुकाबला-

सीटकांग्रेस के उम्मीदवार भाजपा के उम्मीदवार
जयपुर ग्रामीण कृष्णा पूनियाराज्यवर्धन सिंह राठौड़
अजमेर रिज्जूभागीरथ चौधरी
श्रीगंगानगर भरतरामनिहालचंद चौहान
झालावाड़ प्रमोद शर्मादुष्यंत सिंह
भीलवाड़ा रामपाल शर्मासुभाष चंद्रा बाहेरी
राजसमंददेवकी नंदनदीया कुमारी
चूरूरफीक मंडेलियाराहुल कस्वां
अलवरभंवर जितेंद्र सिंह बाबा बालकनाथ
बांसवाड़ाताराचंद भगौराकनकमल कटावा
बीकानेरमदन गोपाल मेघवाल अर्जुन राम मेघवाल
झुंझुनूश्रवण कुमारनरेंद्र खींचल
सीकरसुभाष महरिया  सुमेधानंद सारस्वत
जयपुरज्योति खंडेलवाल रामचरण बोहरा
टोंक -सवाईमाधोपुरनमोनारायण मीणासुखबीर सिंह
पालीबद्री जाखड़ पीपी चौधरी
जोधपुरवैभव गहलोत  गजेंद्र सिंह शेखावत
जालोर रतन देवासी देवजी मानसिंग्राम पटेल
उदयपुररघुवीर मीणाअर्जुनलाल मीणा
चित्तौड़गढ़गोपाल सिंह इड़वाचंद्रप्रकाश जोशी 
कोटा-बूंदीरामनारायण मीणा  ओम बिड़ला
दौसासविता मीणाजसकौर मीणा
करौली-धौलपुरसंजय कुमार जाटवमनोज राजौरिया
भरतपुर  अभिजीत जाटवरंजीता कोली
नागौरज्योति मिर्धाहनुमान बेनिवाल (आरएलपी से गठबंधन)
बाड़मेरमानवेंद्र सिंहकैलाश चौधरी

ये हैं हॉट सीट

सीट    उम्मीदवारउम्मीदवार
जयपुर ग्रामीण राज्यवर्धन राठौड़ (भाजपा) कृष्णा पूनिया (कांग्रेस)
जौधपुरगजेंद्र सिंह शेखावत (भाजपा)वैभव गहलोत (कांग्रेस)
नागौर  हनुमान बेनिवाल (रालोपा)ज्योति मिर्धा (कांग्रेस)
बाड़मेर  कैशाल चौधरी (भाजपा)मानवेंद्र सिंह (कांग्रेस)  
राजसमंददीया कुमारी (भाजपा)देवकी नंदन (कांग्रेस)