नई दिल्ली। शेयर मार्केट सोमवार की रिकॉर्ड बढ़त को बरकरार रखने में नाकामयाब रहा। मंगलवार को दिनभर के कारोबार के बाद मुनाफावसूली से शेयर मार्केट का प्रमुख संवेदी सूचकांक 382 अंकों की गिरावट के साथ 38969 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 119 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। इससे निफ्टी 11709 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में जेट एयरवेज 14 प्रतिशत, महिंद्रा लॉजिस्टिक लिमिटेड 8 प्रतिशत, जस्ट डॉयल 7 प्रतिशत, Edelweiss Financial Services 6.35 प्रतिशत, JYOTHY LABORATORIES 6.02 प्रतिशत के साथ साथ गेनर रहे। वहीं टाटा मोटर्स में 7.05 प्रतिशत, ASTRAL POLY TECHNIK 8.08, PHILLIPS CARBON 6.80, टाटा मोटर्स लिमिटेड 6.42 और डिश टीवी 5.74 प्रतिथत की गिरावट वाले टॉप लूजर शेयर रहे।
निफ्टी के शेयरों का हाल
टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, जी एंटरटेनमेंट, इंडसलैंड बैंक और अडानी पोर्ट निफ्टी के टॉप लूजर शेयर थे, जबकि डॉ. रेड्डी लैब, भारती इंफ्राटेल, ब्रिटैनिया इंडस्ट्रीज, टाइटन कंपनी और रिलायंस टॉपर गेनर शेयर रहे।
ऑटो शेयरों में भारी गिरावट
टाटा मोटर्स की अगुआई में ऑटो शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। टाटा मोटर्स जहां लगभग 8 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प में 2 से 4 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार हो रह है। ऑटो कलपुर्जों के बिजनेस से जुड़ी मदरसन सूमी में 5 फीसदी, भारत फोर्ज में 4 फीसदी, एक्साइड इंडस्ट्रीज में 2.80 फीसदी कमजोरी बनी हुई है।