मुंबई। देश सभी प्रमुख संस्थानों के एग्जिट पोल रिजल्ट्स में बीजेपी की अगुवाई वाली मौजूदा एनडीए सरकार की सत्ता में वापसी से शेयर बाजार झूम उठा। दिनभर की जबर्दस्त खरीदारी के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक रिकॉर्ड 1421.90 अंक (3.75%) जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 421.10 अंक (3.69%) मजबूत होकर क्रमशः 39,352.67 और 11,828.25 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में बंपर लिवाली हुई, उनमें इंडसइंड बैंक (8.64%), एसबीआई (8.04%), टाटा मोटर्स (7.53%), टाटा मोटर्स डीवीआर (6.86%), यस बैंक (6.73%) टॉप फाइव शेयरों में शामिल रहे।
वहीं, अडानी पोर्ट्स (10.99%), इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस (10.62%), इंडसइंड बैंक (8.77%), एसबीआई (8.32%) और टाटा मोटर्स (7.5%) जैसे शेयर शामिल रहे। इससे पहले, सोमवार को सुबह सेंसेक्स में 946.24 अंक तो एनएसई के निफ्टी में 244.75 अंकों के उछाल के साथ खुला।
52 सप्ताह के उच्च स्तर पर 40 शेयर
बीएसई पर लगभग 40 कंपनियों के शेयरों ने 52 सप्ताह के उच्च स्तर को छू दिया। इनमें बजाज फाइनैंस, डीसीबी बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसआरएफ, टाइटन, कोटक महिंद्रा तथा पीवीआर के शेयर शामिल हैं।