एग्जिट पोल: एक बार फिर मोदी सरकार, सीटें 300 के पार

0
1227

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सात चरणों की वोटिंग पूरी होने के साथ ही 542 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। अंतिम परिमाण तो 23 मई को आएंगे लेकिन विभिन्न एग्जिट पोल के अनुमान बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के लिए बेहतर दिख रहे हैं।

लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है जबकि यूपीए और अन्य पिछड़ते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं किस एग्जिट पोल में किस गठबंधन को कितनी सीटों का अनुमान लगाया गया है। बता दें कि तमिलनाडु के वेल्लौर लोकसभा सीट पर बड़े पैमाने पर कैश मिलने के बाद वहां वोटिंग रद्द हो गई थी।

एग्जिट पोल में NDA को बहुमत
हम आपको कुल छह एजेंसियों का एग्जिट पोल के जरिए बीजेपी गठबंधन और यूपी गठबंधन के साथ अन्य को मिलने वाले सीटों का अनुमान बता रहे हैं। एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए गठबंधन को 304 सीटें मिल रही हैं। जबकि यूपीए को 118 सीट मिलने का अनुमान है जबकि अन्य को 120 सीटें मिलती दिख रही हैं। यानी एनडीए गठबंधन आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए दिख रहा है।

एजेंसी बीजेपी+कांग्रेस+ अन्य
टाइम्स नाउ-वीएमआर306132104
सी वोटर 287 128127
जन की बात 305124113
न्यूज नेशन 282-290118-126130-138
टुडेज चाणक्य 3509597
ऐक्सिस माय इंडिया 339-36577-108 69-95
नीलसन277130137
महा एग्जिट पोल 308-309116115