सेमसंग Galaxy A7और Galaxy A9 अब 3,000 रुपये सस्ते

0
1033

नई दिल्ली। साउथ कोरिया के स्मार्टफोन मेकर सैमसंग ने अपने दो स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है। Samsung Galaxy A9 (2018) और Samsung Galaxy A7 (2018) दोनों को ही भारत में 3,000 रुपये का प्राइस कट मिला है। कंपनी ने बिना किसी अनाउंसमेंट के दोनों की कीमत में बदलाव किया है और नए प्राइस टैग के साथ ये डिवाइसेज कंपनी की ऑफिशल ऑनलाइन शॉप में दिख रही हैं।

इसके अलावा मुंबई के एक बड़े रिटेलर की ओर से भी कन्फर्म किया गया है कि दुकानों व ऑफलाइन स्टोर्स में भी दोनों फोन नई कीमत पर मिलेंगे। सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) की कीमत में इसी साल जनवरी में बदलाव किया गया था, वहीं गैलेक्सी ए9 (2018) को पिछला प्राइस कट अप्रैल में मिला था।

कंपनी की वेबसाइट पर अपडेट की गई लिस्टिंग के मुताबिक, Samsung Galaxy A9 (2018) की शुरुआती कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के लिए 25,990 रुपये होगी, जो पहले 28,990 रुपये थी। इस फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वर्जन अब 28,990 रुपये में मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 31,990 रुपये थी। बता दें, सैमसंग ने गैलेक्सी ए9 (2018) को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था और लॉन्च के वक्त इसकी शुरुआती कीमत 36,990 रुपये रखी गई थी।

वहीं, दूसरी ओर Samsung Galaxy A7 (2018) की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत अब 15,990 रुपये हो गई है, जो पहले 18,990 रुपये थी। इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत अब 19,990 रुपये हो गई है, जो पहले 22,990 रुपये थी। बताते चलें, सैमसंग ने गैलेक्सी ए7 (2018) स्मार्टफोन को पिछले साल सितम्बर में लॉन्च किया था और इसकी शुरुआती कीमत लॉन्च के समय 23,990 रुपये रखी गई थी।