नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बाद भी स्थानीय स्तर पर भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती दिख रही है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर आम जनता को राहत का तोहफा दिया। IOCL ने पेट्रोल की कीमत में 20 से 23 पैसे और डीजल की कीमतों में 9 से 10 पैसे की कटौती की।
चार महानगरों में पेट्रोल का भाव
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में 21 पैसे की कटौती की और यह 72.63 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल 20 पैसे सस्ता होकर 74.68 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 21 पैसे की कटौती के बाद 78.23 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 23 पैसे सस्ता हुआ है और अब इसकी कीमत 75.40 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
डीजल की कीमतों का हाल
राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमतों में सबसे ज्यादा 9 पैसे की कटौती हुई है और यह 66.47 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में यह 9 पैसे की कटौती के बाद 68.23 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में डीजल 9 पैसे सस्ता हुआ है और इसकी नई कीमत 69.65 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। चेन्नई में यह 10 पैसे सस्ता होकर 70.26 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
फिर 70 डॉलर प्रति बैरल के पार कच्चा तेल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में फिर से तेजी आ गई है। शु्क्रवार को सुबह के कारोबारी सत्र में ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 70.57 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 62.01 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।