नई दिल्ली। भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस जल्द ही अपनी पॉलिसीज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बेचने जा रही है। मंगलवार को भारतीय एक्सा ने कहा कि वह व्हाट्सऐप के जरिए अपनी पॉलिसी बेचेगी। इसके साथ ही भारती एक्सा ने टू-व्हीलर कवर की जल्द डिलीवरी के लिए वेब एग्रीगेटर विशफिन इंश्योरेंस के साथ करार भी किया है। भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस विशफिन इंश्योरेंस पॉलिसी की वेबसाइट पर अपनी पॉलिसी को बेचेगा।
ग्राहकों को मिलेगा फायदा
भारती एक्सा ने मंगलवार को एक प्रेस रिलीज में कहा कि, कंपनी ने वेबएग्रीगेटर विशफिन इंश्योरेंस के माध्यम से व्हॉट्सऐप पर ‘बाय टू-व्हीलर इंश्योरेंस’ लॉन्च किया है। कंपनी ने आगे कहा कि सोशल मीडिया के जरिए पॉलिसी बेचने से ग्राहकों को इसका काफी फायदा पहुंचेगा।
कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया यह टू- व्हीलर इंश्योरेंस, पॉलिसीधारकों के लिए जरूरी और अतिरिक्ति कस्टमर सर्विस विकल्प है, जिसमें विशाल नेटवर्क, मजबूत कस्टमर केयर, और कॉन्टैक्ट सेंटर, डाइनामिक पोर्टल, और इंटैलिजेंस चैटबॉक्स शामिल है।