जयपुर| अंगूठेके माध्यम से सभी आधार इनेबल्ड सेवाओं को आसान और उपयोगी बनाने के लिए ई-ग्राम डिजिटल ने शुक्रवार को राजस्थान के 22 जिलों में सेवाआें की लॉन्चिंग की। ई-ग्राम डिजिटल के चेयरमैन आैर प्रबंध निदेशक पं. सुधांशु शुक्ला ने एक समारोह में प्रदेश में इन सेवाओं को जारी किया।
शुक्ला ने बताया कि अभी उत्तर प्रदेश में इन सेवाओं को शुरू किया जा चुका है अौर अब राजस्थान में संचालन शुरू होने के बाद अगले 15 दिन में गुजरात आैर मध्य प्रदेश में भी नेटवर्क शुरू कर दिया जाएगा। कंपनी इन सेवाओं के संचालन के लिए फ्रेंचाइजी मॉडल पर काम कर रही है। इसके तहत 3000 रुपए की वन टाइम फीस और 7000 रुपए की विशेष डिवाइस की कीमत अदा करनी होगी।
ई-ग्राम डिजिटल से जुड़ने के बाद मिनी बैंक और मिनी एटीएम, यूटिलिटी बिल पेमेंट, हैल्थ व्हीकल इंश्योरेंस, मोबाइल रीचार्ज, डीटीएच रीचार्ज, एयर, बस और मूवी टिकट, होटल बुकिंग जैसी कई सेवाएं अंगूठे के माध्यम से ही संचालित की जा सकती है। 15 जुलाई को कंपनी के पोर्टल की लॉन्चिंग की योजना है।