फिल्म ‘भारत’ के मेकर्स ने हाल ही में ‘स्लो मोशन’ गाने का एक टीजर रिलीज किया था, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब इस गाने का पूरा विडियो रिलीज कर दिया गया है। विशाल-शेखर की हिट जोड़ी द्वारा कंपोज किए गए ‘स्लो मोशन’ गाने को दिशा पाटनी और सलमान खान पर फिल्माया गया है।
इस गाने में सलमान अपनी ‘जवानी जानेमन’ दिशा के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। दिशा पी येलो कलर की साड़ी में बेहद हॉट लग रही हैं। उनका यह लुक फिल्म ‘मोहरा’ में रवीना टंडन के ‘टिप टिप बरसा पानी’ वाले अंदाज की याद दिला रहा है। फिल्म में दिशा के साथ सलमान की जोड़ी किस कदर गजब ढाएगी, इसका अंदाजा इस गाने को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है।
सलमान और दिशा का डांस भी कमाल का है। ‘स्लो मोशन’ गाने को नकाश अजीज और श्रेया घोषाल ने गाया है। बात करें फिल्म की, तो ‘भारत’ 5 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, आसिफ शेख, नोरा फतेही और सोनाली कुलकर्णी भी नजर आएंगी।