शेयर बाजार में लौटी खुशियां, सेंसेक्स 126 अंक उछला

0
1732

मुंबई। मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की मजबूत शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 126.09 अंक (0.33%) के उछाल के साथ 38,771.27 अंक पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक मार्केट (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.50 अंक (0.16%) मजबूत होकर 11,612.95 पर खुला।

9:19 बजे सेंसेक्स के 31 में से 20 शेयरों के भाव बढ़ हो गए थे जबकि 11 शेयरों की कीमतों में गिरावट देखी गई। वहीं, निफ्टी के 28 शेयरों में खरीदारी जबकि शेष 22 शेयरों में बिकवाली का माहौल था।

बीएसई पर जिन शेयरों ने सबसे ज्यादा दम दिखाया, उनमें लैंडमार्क प्रॉपर्टी (20%), जीटीएन इंडस्ट्रीज (19.18%), नागरीका कैपिटल ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर (15.65%), मजेस्टिक ऑटो (10.74%) और उत्तम गाल्वा (9.91%) टॉप 5 में शामिल रहे। वहीं, निफ्टी के सबसे ज्यादा मजबूत होने वाले टॉप 5 शेयरों में जी एंटरटेनमेंट (2.72%), सिप्ला (1.69%), इंडसइंड बैंक (1.6%), यस बैंक (1.03%) और ओएनजीसी (1.20%) शामिल रहे।

वहीं, बीएसई पर सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों में बाबा आर्ट्स (17.47%), टीसीआई फाइनैंस (13.75%), धनवर्षा फिनवेस्ट (9.78%), इनोवेसिंथ इन्वेस्टमेंट (9.75%) और एलकेपी सिक्यॉरिटीज (7.50%) के भाव सबसे ज्यादा टूटे। वहीं, निफ्टी पर गेल (3.23%), एनटीपीसी (1.03%), टीसीएस (0.84%), इन्फ्राटेल (0.52%) और बीपीसीएल (0.50%) तक कमजोर हो गए।

9:32 बजे निफ्टी आईटी को छोड़ सारे एनएसई के सारे सेक्टोरल इंडिसेज हरे निशान में थे। उस वक्त तक सेंसेक्स 156.69 अंक (0.41%) की तेजी के साथ 38,801.87 जबकि 35.85 अंक (0.31%) मजबूत होकर 11,630.30 पर था। गौरतलब है कि सोमवार को सप्ताह की शुरुआत में ही ईरान से तेल आयात पर अमेरिकी पाबंदी के ऐलान के बाद बाजार में बड़ी गिरावट आई और सेंसेक्स 495 अंक टूटकर बंद हुआ।