नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A5s लॉन्च किया है। फोन में 6.2 इंच डिस्प्ले और 4320mAh की पावरफुल बैटरी जैसी कई खूबियां दी गई हैं। जानें फोन के सारे फीचर्स और कीमत…
कंपनी ने इसे दो स्टोरेज वेरियंट में पेश किया है। इसके 2GB रैम/32GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,990 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है। Oppo A5s को ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, टाटा क्लिक और स्नैपडील से खरीदा जा सकेगा।
स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A5s में 6.2 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 720X1520 पिक्सल और ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है।
2GB रैम/32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज में पेश किए गए इस स्मार्टफोन की मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। बात की जाए कैमरे की तो फोन में 13MP+2MP का ड्यूल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4320mAh बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।