32MP सेल्फी कैमरे के साथ सैमसंग गैलेक्सी A70 भारत में लॉन्च

0
1037

नई दिल्ली। साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने आज भारत में अपना नया फोन Samsung Galaxy A70 लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी A70 ए सीरीज का छठवां स्मार्टफोन है। भारत में इसकी कीमत 28,990 रुपये रखी गई है। इसकी प्री-बुकिंग 20-30 अप्रैल के बीच की जा सकेगी।

वाइट,ब्लू और ब्लैक कलर में आने वाले गैलेक्सी A70 की बिक्री 1 मई से शुरू होगी। फोन को फ्लिपकार्ट, सैमसंग ई-शॉप, सैमसंग ओपरा हाउस और प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। फोन में इनफिनिटी यू डिस्प्ले, ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल रियर कैमरे जैसी कई खूबियां दी गई हैं।

लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इसपर एक जबरदस्त ऑफर भी दे रही है, जिसके तहत गैलेक्सी A70 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को सैमसंग यू फ्लेक्स वायरलेस इन-ईयर हेडफोन महज 999 रुपये में मिलेगा, जिसकी ऑरिजनल कीमत 3,799 रुपये है।

Samsung Galaxy A70 के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ सुपर ऐमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल और ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की मेमरी 512GB तक बढ़ाई जा सकती है।

फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो वर्टिकली अलाइन्ड हैं। स्मार्टफोन में f/1.7 के साथ 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड सेकंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है।

ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड वन यूआई पर चलने वाले इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 25W सुपर फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसके अलावा Samsung Galaxy A70 में 3D ग्लास्टिक डिजाइन, वॉटर ड्रॉप नॉच और बॉटम में बारीक चिन दी गई है। फ्लैश सेंसर्स के निचले हिस्से में दिया गया है। वॉल्यूम और पॉवर बटन स्मार्टफोन के दायीं तरफ मौजूद हैं।