नयी दिल्ली। हाजिर बाजार में फुटकर कारोबारियों और औद्योगिक मांग कमजोर होने की वजह से वायदा कारोबार में शुक्रवार को हल्दी की कीमत में 0.21 प्रतिशत की गिरावट आई।
कारोबारियों के अनुसार एनसीडीईएक्स में हल्दी के अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध का वायदा 14 रुपया यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,546 रुपये क्विंटल रह गया। इसमें 425 लॉट का कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि आपूर्ति बढ़ने की वजह से पर्याप्त स्टॉक होने के मुकाबले घरेलू हाजिर बाजार की मांग में गिरावट के कारण व्यापारियों के सौदों की कटान से मुख्यत: यहां हल्दी वायदा कीमतों पर दबाव रहा।