मुंबई। मंगलवार को बंपर बढ़त के साथ बंद होने के बाद शेयर बाजार बुधवार को मामूली गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 40.62 अंक (0.10%) टूटकर 38,898.60 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी 25.10 अंक (0.22%) की कमजोरी के साथ 11,646.85 पर खुला।
9:19 बजे सेंसेक्स के 31 में से 16 शेयरों के भाव बढ़ गए थे जबकि 14 शेयरों की कीमतें गिर गईं। वहीं, शेष एक शेयर के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान, निफ्टी के 50 में से 21 शेयरों में तेजी आई जबकि 29 शेयरों में गिरावट देखा गया।
9:22 बजे सेंसेक्स के टॉप 5 बढ़त वाले शेयरों में टाटा मोटर्स डीवीआर 1.92%, ओएनजीसी 1.02%, टाटा मोटर्स 0.95%, कोल इंडिया 0.86% और इन्फोसिस 0.82% तक मजबूत हो गए। वहीं, मजबूती वाले निफ्टी के टॉप 5 शेयरों में विप्रो 1.22%, यस बैंक 1.07%, सिप्ला 0.83%, ओएनजीसी 0.67% और टेक महिंद्रा 0.50% तक मजबूत हो गए।
9:25 बजे सेंसेक्स के जिन शेयरों में बिकवाली हो रही थी, उनमें सबसे ज्यादा गिरावट टीसीएस 0.96%, हीरो मोटोकॉर्प 0.90%, मारुति 0.78%, एचडीएफसी 0.70% और एचडीएफसी बैंक 0.60% आदि में देखी गई। वहीं, निफ्टी पर सबसे ज्यादा टूटनेवाले शेयरों में हिंडाल्को 2.26%, आइशर मोटर्स 1.22%, अडानी पोर्ट्स 1.22%, हीरो मोटोकॉर्प 1.06% और टीसीएस 0.97% आदि शामिल रहे।
9:29 बजे तक निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, निफ्टी फाइनैंशल सर्विसेज, निफ्टी आईटी और निफ्टी प्राइवेट बैंक लाल निशान में थे। 9:32 बजे सेंसेक्स 25.33 अंक (0.07%) की गिरावट के साथ 38,913.89 पर जबकि निफ्टी बिना बदलाव के 11,671.70 पर था।