बैंकिंग और ऑटो सेक्टर ने उबारा बाजार, सेंसेक्स 238 अंक उछला

0
917

नई दिल्ली। अंतिम डेढ़ घंटे में बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में छाई लिवाली के दम पर भारतीय शेयर बाजार गिरावट से उबरकर तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 238 अंकों के उछाल के साथ 38,939 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 67 अंकों की तेजी के साथ 11,671 अंकों के पार जाकर बंद हुआ।

सुबह के समय शेयर बाजार की लाल निशान के साथ शुरुआत हुई। इसके बाद बाजार में थोड़ी लिवाली दिखी जिससे कारोबार बढ़कर हरे निशान में पहुंच गया। लेकिन करीब 11 बजे के बाद से सेंसेक्स लगातार लाल निशान के नीचे कारोबार करता दिखा। दोपहर करीब दो बजे के बाद निवेशकों में सकारात्मक धारणा दिखी और बैंकिंग शेयरों में जमकर लिवाली का माहौल रहा।

इसके दम पर बैंकिंग सेक्टर के शेयर 366 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए। इसके अलावा ऑटो सेक्टर के बेहतरीन नतीजों के दम पर 233 अंकों की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे। टेलीकॉम और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर को छोड़कर अधिकांश सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए।

इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड में 12.69 फीसदी, लिंडे इंडिया में 7.98 फीसदी, एफएसएल में 6.08 फीसदी, एआईए इंजीनियरिंग लिमिटेड में 5.68 फीसदी और टाटा स्टील में 5.37 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी में टाटा मोटर्स में 0.67 फीसदी, भारती इंफ्राटेल में 0.35 फीसदी, इंफोसिस में 0.25 फीसदी, यस बैंक में 0.25 फीसदी और बजाज ऑटो में 0.20 फीसदी की तेजी रही।

इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में लक्ष्मी विलास बैंक में 4.98 फीसदी, आरकॉम में 4.82 फीसदी, स्टरलाइट टेक्नोलॉजी में 3.91 फीसदी, मैग्मा में 3.75 फीसदी और कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड में 3.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी में ग्रॉसिम में 0.41 फीसदी, हिंडाल्को में 0.37 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 0.35 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.31 फीसदी और सनफार्मा में 0.29 फीसदी की गिरावट रही।