हाजिर मांग से तांबा वायदा में 0.28 प्रतिशत की तेजी

0
1006

नयी दिल्ली। हाजिर बाजार की मांग में तेजी के बाद सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे मंगलवार को तांबा का वायदा भाव 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 453.35 रुपये प्रति किलो हो गया।

एमसीएक्स में अप्रैल महीने की डिलीवरी के लिये तांबा का भाव 1.25 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 453.35 रुपये किलो हो गया। इसमें 12,811 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

इसी प्रकार जून में डिलीवरी के लिये तांबा का भाव 1.65 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 457.65 रुपये किलो हो गया। इसमें 651 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग में तेजी आने के कारण व्यापारियों की ताजा लिवाली से यहां तांबा कीमतों में तेजी रही।