हाजिर मांग से हल्दी वायदा में 0.4 प्रतिशत की तेजी

0
922

नयी दिल्ली। हाजिर बाजार की मांग में आई तेजी के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को हल्दी की कीमत 0.4 प्रतिशत की पर्याप्त तेजी के साथ 6,478 रुपये प्रति क्विन्टल किग्रा हो गई।

एनसीडीईएक्स में हल्दी के अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 24 रुपये अथवा 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,478 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई। इसमें 10,460 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि हल्दी के जून महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 56 रुपये अथवा 0.85 प्रतिशत की हानि के साथ 6,552 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई।

इसमें 13,085 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि हाजिर बाजार में मजबूत घरेलू के साथ साथ निर्यात मांग के कारण कारोबारियों की सटोरिया लिवाली से मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में हल्दी कीमतों में तेजी आई।