मुंबई । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा रेट कट की उम्मीदों और विदेशी बाजारों से मिल रहे सकारात्मक संकेतों से आज शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला। कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार ने 39 हजार के रेकॉर्ड स्तर को पार कर लिया।
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 185.97 अंकों की तेजी के साथ 38,858.88 पर खुला और शेयरों में जोरदार खरीदारी के कारण बाजार ने तुरंत ने 39 हजार की ऊंचाई को पार कर लिया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में भी जोरदार तेजी आई। आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती किए जाने के अनुमान से निवेशक उत्साहित हैं।
सकारात्मक विदेशी संकेतों और घरेलू मुद्रा में आई मजबूती से बाजार को सपोर्ट मिला और जोरदार लिवाली देखी जा रही है। सुबह करीब 10:18 बजे 335 अंकों के उछाल के साथ सेंसेक्स 39,000 के स्तर पर पहुंचा तो निफ्टी भी रेकॉर्ड ऊंचाई के करीब 11,700 के पार कारोबार कर रहा था। बता दें, 9 अगस्त 2018 को सेंसेक्स पहली बार 38,000 के पार गया था।
सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स 281 अंकों की तेजी के साथ 38,954 और निफ्टी 70 अंकों की तेजी के साथ 11,694 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में एनर्जी, मेटल, पीएसयू बैंक, ऑटो, इंफ्रा, आईटी और फार्मा समेत सभी प्रमुख सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहा हैं। सुबह 10.21 बजे सेंसेक्स 335 अंकों की तेजी के साथ 39 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 39,008 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 85 अंकों की तेजी के साथ 11,708 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सुबह 10.42 बजे सेंसेक्स 39 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से लुढ़कते हुए 38,949 अंकों पर आ गया। सेंसेक्स अभी भी 277 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 11,700 के स्तर से गिरकर 70 अंकों की तेजी के 11,694 अंकों पर आ गया
इन शेयरों में तेजी का माहौल
सेंसेक्स में लक्ष्मी विलास बैंक, टाटा स्टील, वेलस्पून कॉर्प लिमिटेड, EIH लिमिटेड और इंडिया सीमेंट में तेजी का माहौल है। निफ्टी में टाटा मोटर्स, वीईडीएल, हिंडाल्को, टाटा स्टील और गेल के शेयरों में तेजी का माहौल है। सेंसेक्स में SRF लिमिटेड, नव भारत वेंचर्स लिमिटेड, आरकॉम, आईओसी और लाल पैथ लैब में मंदी का माहौल है। निफ्टी में सिप्ला, जी एंटरटेनमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजी, यूपीएल और टाइटन में तेजी का माहौल है।