कोटा । सीए ब्रांच की ओर से रोटरी बिनानी सभागार में बैंक ऑडिट पर आयोजित सेमिनार में सीए चर्चिल जैन ने कहा कि सीए को अंकेक्षण के सिद्धांतों का पालन करते हुए एवं नियमों के अनुरूप बैंक की ऑडिट करनी चाहिए। नियमों के विपरीत ऑडिट करने पर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई संभव है। बैंक ऑडिट के लिए सीआईआरसी ने पैनल का गठन किया है।
सूरत से आए सीए प्रदीप काबरा ने कहा कि बैंकिंग सिस्टम भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। देश की अर्थव्यवस्था में सीए की भूमिका महत्वपूर्ण है। आरबीआई व सरकार भी सीए की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कह रही है। सीए सदस्य द्वारा कोई गड़बड़ी करने पर आरबीआई उस पर कार्रवाई करने का हकदार है।
इस रेगुलेशन से सीए को डरने की आवश्यकता नहीं है। सीए सदस्य नियमों के दायरे में रहकर कार्य करें। सीकासा चेयरमैन व रीजनल काउंसिल सदस्य सीए देवेंद्र सोमानी, इंदौर के प्रकाश बोहरा, कोटा सीए ब्रांच की चेयरमैन सीए नीतू खंडेलवाल व सचिव सीए निखिल जैन ने भी संबोधित किया। सीपीई चेयरमैन सीए दीपक सिंघल, सीए आशीष व्यास, सीए अनीश माहेश्वरी समेत दर्जनों सीए सदस्य उपस्थित थे।