मुंबई। मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार बुधवार को उछाल के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक मार्केट (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138.62 अंक (0.36%) की तेजी के साथ 38,372.03 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी 48.20 अंक (0.42%) मजबूत होकर 11,531.45 पर खुला।
9:22 बजे सेंसेक्स के 26 शेयरों में खरीदारी हो रही थी जबकि 4 शेयर टूट गए थे। वहीं, निफ्टी के 37 शेयरों में तेजी आई थी जबकि शेष 13 शेयरों में गिरावट देखी गई।इस दौरान सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी देखी गई, उनमें यूको बैंक (6.54%), आईसीआईसी प्रुडेंशल (4.89%) एचसीसी (4.54%), गोदरेज (4.15%) और वॉक फार्मा (3.97%) टॉप 5 में शामिल रहे।
वहीं, निफ्टी के टॉप 5 गेनर्स में इंडियन ऑइल (1.03%), ऐक्सिस बैंक (0.48%), एसबीआई (0.43%), जेएसडब्ल्यू स्टील (0.37%) और यस बैंक (0.37%) शामिल रहे।9:28 बजे तक सेंसेक्स पर आरकॉम के शेयर 4.99%, प्रेस्टिज के 3.19%, सेरा के 2.95%, जुबिलैंट के 2.92% और मैग्मा के शेयर 2.07% के शेयर तक टूट गए।
निफ्टी के कमजोर हुए शेयरों में टेक महिंद्रा 2.53%, इंडियन ऑइल 1.46%, यूपीएल 1.07%, इन्फोसिस 1.01% और विप्रो 0.60% तक टूट गए। 9:31 बजे सेंसेक्स 181.16 अंक (0.47%) की तेजी के साथ 38,414.57 जबकि निफ्टी 47.95 अंक (0.42%) मजबूत होकर 11,531.20 पर आ चुका था।