कोटा। इंडियन रेलवे में बिजली की बचत के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। रेलवे ने ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट के तहत सौर ऊर्जा प्लांट लगाने व प्लेटफार्म पर एलईडी लगाने काम शुरू कर दिया है। कोटा रेलवे स्टेशन पर भी बिजली बचत के लिए रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगाया है। इससे रोज 2959 किलोवाट बिजली पैदा होगी।
प्लांट से रेलवे प्लेटफार्म, आरक्षण केन्द्र, डीआरएम ऑफिस, रेलवे हॉस्पिटल, निर्माण विभाग का कार्यालय, पार्सल ऑफिस, आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर सहित 10 कार्यालयों को बिजली मिलेगी। साथ ही हर साल 28 लाख 7 हजार 945 रुपए की बचत होगी।
रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट से हर साल 10,80000 किलोवाट (1080 मेगावाट) बिजली बनेगी। रेलवे ने इसके लिए 25 जनवरी 2017 को अनुबंध किया था। सोलर प्लांट की लागत लगभग 6 करोड़ रुपए है। अब रेलवे स्टेशन, डीआरएम ऑफिस, रेलवे अस्पताल के आउटडोर व इनडोर में प्लांट से ही बिजली सप्लाई हो रही है।