नई दिल्ली। होली पर यदि आप घर जाने की सोच रहे हैं और रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहा है तो निराश मत होईए। आपकी सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने होली से पहले तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) बुकिंग में बदलाव किया है। इससे यात्रियों को तत्काल टिकट बुक कराना आसान हो जाएगा।
IRCTC के मुताबिक ट्रेन के चलने की जगह से सफर के दिन को छोड़कर तत्काल टिकट बुकिंग की एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को दो दिनों से घटाकर एक दिन किया जा रहा है। अब ट्रेन के प्रस्थान करने की तारीख से एक दिन पहले तत्काल ट्रेन टिकट बुक किया जा सकता है।
कन्फर्म तत्काल टिकट कैंसिल पर रिफंड नहीं
आईआरसीटीसी में एक PNR से अधिकतम चार यात्रियों के लिए तत्काल टिकट बुक किया जा सकता है। तत्काल टिकट अगर कन्फर्म है तो इस टिकट को कैंसिल कराने पर आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा। हालांकि, अगर यह तत्काल टिकट वेटिंग में है तो टिकट कैंसिल कराने पर रेलवे कुछ अमाउंट काटकर बाकी का पैसा आपको वापस कर देती है।