कोटा । जेईई मेन में ईडब्ल्यूएस वर्ग (आर्थिक रूप से पिछड़े तबकों) के स्टूडेंट्स को आरक्षण का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 से 15 मार्च तक होंगे। एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इस श्रेणी की पात्रता अच्छे से समझने के बाद ही आवेदन करें।
ऑनलाइन पंजीयन के समय ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से पिछड़े तबकों) प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है, लेकिन आने वाले समय में इसकी आवश्यकता होगी।
आधिकारिक सूचना के अनुसार ऐसे आवेदक जो किसी भी प्रकार की आरक्षित श्रेणी में नहीं आते तथा जिनके परिवार की समस्त स्रोतों से सकल सालाना आय 8 लाख रुपए से कम है, आवेदन कर सकते हैं।