मुड़ने वाले फोन को भूल जाइए, आ रहा है स्ट्रेच करने वाला फोन

0
1286

नई दिल्ली।स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां इस साल फोल्डेबल यानी मुड़ने वाले फोन पर फोकस कर रही हैं। सैमसंग और हुवावे ने अपने फोल्ड होने वाले फोन पेश भी कर दिए हैं। वहीं ऐपल ने भी पेटेंट फाइल किया है जिससे अटकले लगाई जा रही हैं कि कंपनी भी अब मुड़ने वाला आईफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

इस बीच साउथ कोरिया की कंपनी LG ने इन सबसे हटकर कुछ अलग करने का फैसला किया है। कंपनी ने बताया है कि वह किसी फोल्डेबल फोन पर नहीं, बल्कि एक यूनीक डिजाइन वाले फोन पर काम कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह फोन स्ट्रेचेबल (लचीला) होगा।

LG ने एक पेटेंट फाइल किया है जो इस ओर इशारा करता है कि कंपनी एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने की सोच रही है जिसे सभी डायरेक्शन में स्ट्रेच किया जा सकेगा। फाइल किए गए पेटेंट में कंपनी ने विस्तार से बताया है कि कैसे इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले एक या एक से ज्यादा डायरेक्शन में बढ़ाया और घटाया जा सकता है।

एक तरह से देखा जाए तो इस फोन को खींच के स्ट्रेच करना होगा, जिससे फोन के स्क्रीन की साइज बढ़ जाएगी। गौरतलब है कि सैमसंग ने हाल में अपने मुड़ने वाला फोन Galaxy Fold लॉन्च किया था। इसके बाद हुवावे ने भी फोल्ड होने वाले मेट X को लॉन्च किया था। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर गैलेक्सी फोल्ड को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो कंपनी 2 और नए मुड़ने वाले फोन को लॉन्च कर सकती है।