कोटा। चौतरफा देसावरी लिवाली से भामाशाह अनाज मंडी में गुरुवार को धनिया 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल उछल गया। मंडी में 1000 बोरी नया और 500 बोरी पुराने धनिया की आवक हुई। 25 कट्टे नया लहसुन आया, जो 2775 रुपये प्रति क्विंटल बिका। समर्थन मूल्य पर खरीद की घोषणा से चना 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहा।
मंडी में सभी जिंस मिलाकर 35 हजार बोरी का कारोबार हुआ। कारोबारियों के अनुसार
रामगंज मंडी में भी धनिया इतना ही तेज बोला गया। एमपी और गुजरात की मंडियों में भी धनिया के भाव ऊँचे बोले गए। एनसीडेक्स पर अप्रैल का धनिया वायदा 60 रुपये सुधर कर 6250 रुपये, मई का वायदा 43 रुपये की मजबूती पर 6312 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
गेहूं मिल 1850 से 1900 लोकवान 1900 से 2050 पीडी 1900 से 2000 गेहूं टुकडी 1950 से 2050 गेहूं नया 1800 से 2021 मक्का 1800 से 2100 जौ 1400 से 1850 ज्वार 1300 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल।
धान सुगंधा 2400 से 2600 पूसा 1 2300 से 2730 पूसा 4 (1121) 2700 से 3521 धान लाजवाब ( 1509 ) 2600 से 3220 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन 2500 से 3741 सरसो पुरानी 3300 से 3450 सरसों नई 3000 से 3650 अलसी 3600 से 3800 तिल्ली 9000 से 10500 रुपये प्रति क्विंटल ।
मैथी 2500 से 3350 कलौजी 6500 से 8700 धनिया बादामी 4300 से 4700 ईगल 4800 से 5301 रंगदार 5500 से 5800 धनिया नया 4000 से 5500 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 300 से 1800 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
मूंग 3500 से 5000 उड़द 1500 से 4150 चना 3300 से 3800 चना कांटिया नया 3750 चना काबुली 3000 से 4200 चना पेपसी 3800 से 3800 चना मौसमी 3000 से 3950 मसूर 3000 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 2500 से 3750 रुपये प्रति क्विंटल।