नई दिल्ली। बेहतरीन फीचर्स और हार्डवेयर के साथ एक के बाद एक लॉन्च हो रहे स्मार्टफोन्स के चलते ज्यादातर यूजर्स फोन बदलते रहते हैं, लेकिन नया फोन सेटअप करना आसान नहीं होता। खासकर उस वक्त जब यूजर्स को अपने कॉन्टैक्ट्स, फेवरिट ऐप्स और फोटोज फिर से नए फोन में सेव या डाउनलोड करने पड़ते हैं। अच्छी बात यह है कि ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में यह डेटा ट्रांसफर करने के कई तरीके यूजर्स को मिल जाते हैं और कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके नए फोन में भी जरूरी डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है।
ऐंड्रॉयड के लॉलीपॉप वर्जन में यूजर्स टैप ऐंड गो फीचर को भी अपने ऐप्स नए फोन में एनएफसी की मदद से ट्रांसफर करने के लिए यूज कर सकते हैं। हालांकि इस फीचर की से फोटोज या टेक्स्ट मेसेजेस को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। कई ऐसी ऐप्स भी हैं जिनकी मदद से बिना एनएफसी के यूजर्स डेटा कॉपी और ट्रांसफर कर सकते हैं। यहां ऐसे कई ऑप्शन दिए गए हैं, जिनकी मदद से नए फोन को पिछले की तरह सेटअप किया जा सकता है,
Copy My Data
कॉपी माय डेटा ऐप की मदद से कॉन्टैक्ट्स, कैलेंडर और फोटोज को एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में कॉपी कर सकते हैं। दोनों ही डिवाइसेज में इस ऐप को होना चाहिए और एक ही वाई-फाई नेटवर्क से इन्हें कनेक्ट होना चाहिए। एक बार डिवाइसेज सेट-अप होने के बाद अपनी एक डिवाइस से दूसरे में डेटा कॉपी किया जा सकता है। कॉपी माय डेटा से गूगल ड्राइव पर बैकअप बनाया और इसे रीस्टोर किया जा सकता है।
Phone Copier
फोन कॉपियर भी यूजर्स को भी कॉन्टैक्स्ट और टेक्स्ट मेसेज ट्रांसफर करने जैसे ऑप्शंस देता है। पहले तो आप फोन कॉपियर के क्लाउड स्टोरेज में बैकअप बनाकर इसे रीस्टोर कर सकते हैं। दूसरा, आप ब्लूटूथ की मदद से भी कॉन्टैक्ट्स और टेक्स्ट मेसेजेस को दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं। आपको डिवाइस पीसी से कनेक्ट करके भी डेटा ट्रांसफर का ऑप्शन भी इस ऐप में मिलता है। ऐपमेकर ने कॉन्टैक्ट्स ऑप्टिमाइजर ऐप भी बनाया है, जिसकी मदद से डुप्लिकेट कॉन्टैक्ट्स को मर्ज किया जा सकता है।
ShareIt
पॉप्युलर शेयर इट ऐप यूजर्स को पहली डिवाइस से दूसरी में ऐप्स, फोटोज, विडियोज और फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए वाई-फाई डायरेक्ट यूज करने का ऑप्शन देता है। आप इसे नया फोन सेटअप करने के लिए और बाद में डेटा ट्रांसफर दोनों के लिए यूज कर सकते हैं। यह ऐप पुराने डिवाइस को क्लोन कर के नई डिवाइस में कॉपी कर सकता है। शेयरइट ऐंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज फोन के लिए अवेलेबल है।
Samsung Smart Switch Mobile
अगर आपका नया डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी सीरीज का है तो आप सैमसंग स्मार्ट स्विच की मदद से पुराने ऐंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस का डेटा नए गैलेक्सी में कॉपी कर सकते हैं। सैमसंग स्मार्ट स्विच गैलेक्सी एस7 और एस8 डिवाइसेज में प्री-लोडेड है।
आपके पास इससे पुराना मॉडल है तो आपको इसे नए और पुराने दोनों डिवाइसेज में इंस्टॉल करके ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शंस फॉलो करने होते हैं। दोनों डिवाइसेज वाई-फाई डायरेक्ट से कनेक्ट होते हैं और म्यूजिक, फोटोज, कैलेंडर, टेक्स्ट मेसेज के अलावा आप डिवाइस सेटिंग्स तक कॉपी कर सकते हैं।