TTE को मिलेगी हैंड हेल्ड डिवाइस, खाली बर्थ का स्टेटस रहेगा लाइव

0
1303

कोटा । पश्चिम-मध्य रेलवे की ओर से शीघ्र ही पूरे टीटीई हैंड हैल्ड डिवाइस दी जाएगी। उत्तर रेलवे में इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो गया है। इससे बर्थ की स्थिति की सूचना आगामी स्टेशन को ट्रेन पहुंचने से पहले दी जा सकेगी।

इससे बर्थ उपलब्ध होने पर करंट आरक्षण में आवंटित की जा सकेगी। वहीं, प्रतीक्षा सूची के यात्री ट्रेन के आने से पहले ही यह पता लगा सकेंगे कि ट्रेन में बर्थ उपलब्ध है या नहीं। हैंड हैल्ड टर्मिनल मिलने पर टीटीई किसी यात्री के नहीं आने पर टर्मिनल के माध्यम से बर्थ रिक्त होने की सूचना अंकित कर देगा।

ऐसे में आगामी स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने से पहले की बर्थ उपलब्ध होने की सूचना मिल जाएगी। बर्थ नहीं होने की जानकारी प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को ट्रेन आने से पहले ही दी जा सकेगी। पिछले रेल बजट में इस बारे में घोषणा की गई थी कि टीटीई को हैंड हैल्ड टर्मिनल उपलब्ध कराए जाएंगे।

इनका उपयोग यात्रियों के सत्यापन और चार्ट को डाउनलोड करने के लिए किया जा सकेगा। इससे टिकटिंग और चार्ट तैयार करने का कागज का इस्तेमाल नहीं होगा। खाली बर्थों की जानकारी आईआरसीटीसी वेबसाइट पर भी होगी।