कोटा। अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब ने आज नाना देवी मन्दिर में रंगारंग गीतों के साथ फागोत्सव मनाया। इस अवसर पर राधाकृष्ण की झांकी सजाई गई। बच्चे राधाकृष्ण के स्वरूप में सजधज कर आये थे। टी सीरीज गायक अनुराग मित्तल व देई के भजन गायक राजेन्द्र अग्रवाल ने भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम निदेशक भावना अमित अग्रवाल व अनिता अनिल गर्ग ने बताया कि आज बिरज में होली खेले रे रसिया——होली खेले गोरी में लनवा —सरीखे फाग के गीतों पर राधाकृष्ण के साथ महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुत किए। इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाई व फूलों की होली खेली। मन्दिर में भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया।
कार्यक्रम में संस्था की चेयरपर्सन ललिता गोयल ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष गोपाल गोयल, सचिव संजय मित्तल, कोषाध्यक्ष शैलेश अग्रवाल, संरक्षक संजय गोयल, जीतेन्द्र गोयल, भँवर लाल अग्रवाल, हेमराज जिंदल, सन्मति हलकारा, प्रभात मित्तल, सुभाष गुप्ता, पंकज जैन, धीरज गोयल, धर्मेन्द्र अग्रवाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।