फरवरी में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में लगाए 17,220 करोड़

0
4506

नई दिल्ली।विदेशी निवेशकों ने इस साल फरवरी महीने में भारतीय शेयर बाजारों में करीब 17,220 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया। यह निवेश नवंबर 2017 के बाद सबसे अधिक है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने नवंबर 2017 में भारतीय शेयर बाजारों में 19,728 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

डिपॉजिटरी के पास मौजूद हालिया आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने फरवरी में शेयर बाजार में 1,17,899.79 करोड़ रुपये का निवेश किया और 1,00,680.17 करोड़ रुपये की निकासी की। इस तरह फरवरी में घरेलू शेयर बाजार में उनका शुद्ध निवेश 17,219.62 करोड़ रुपये रहा।

हालांकि, इससे पहले जनवरी महीने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शेयर बाजार से 5,263.85 करोड़ रुपये निकाले थे। फंड्सइंडिया की म्यूचुअल फंड्स रिसर्च विभाग की प्रमुख विद्या बाला ने कहा कि बजट के बाद सरकारी खर्चों में स्पष्टता और कुछ क्षेत्र में लिवाली से विदेशी निवेशक फरवरी में शुद्ध खरीदार बने रहे।

उन्होंने कहा कि बजट को लेकर सकारात्मक रुख और केंद्रीय बैंक के आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने के लिए उठाए गए कदम को शेयर बाजार में निवेश के लिए जिम्मेदार माना जा सकता है।