सोना और चांदी खरीदना हुआ सस्ता, जानिए आज के दाम

0
926

नई दिल्ली/ कोटा । शुक्रवार के कारोबार में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। दिन का कारोबार खत्म होने पर आज सोना 120 रुपये सस्ता होकर 34,080 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक बुलियन मार्केट में आज सोने की कीमतों में गिरावट स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग के चलते देखने को मिली है।

वहीं दूसरी ओर आज चांदी 370 रुपये सस्ती होकर 40,680 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई। चांदी की कीमतों में गिरावट औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से सुस्त उठान के चलते देखने को मिली है।

बुलियन ट्रेडर्स का कहना है कि कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोने को लेकर निवेशकों का सेंटिमेंट सुस्त ही रहा है, जहां सोना अपने दो हफ्तों के निचले स्तर पर है क्योंकि अमेरिका के इकोनॉमी डेटा ने डॉलर को मजबूती देने का काम किया है। इसने सोने के प्रति सेफ हैवन की अपील को कम करने का प्रयास किया है।

वहीं वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में शुक्रवार को सोना 0.28 फीसद की गिरावट के साथ 1,310 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.22 फीसद की गिरावट के साथ 15.64 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है। ट्रेडर्स ने सोने की कीमतों में गिरावट के लिए स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग को जिम्मेदार माना है।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 120 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 34,080 रुपये और 33,910 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। सोने की कीमतों में बीते दिन 450 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी।

आज गिन्नी के भाव भी 100 रुपये की गिरावट के साथ 26,500 रुपये प्रति 8 ग्राम पीस के स्तर पर आ गए। वहीं तैयार चांदी 370 रुपये की गिरावट के साथ 40,680 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 724 रुपये की गिरावट के साथ 39,144 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई।

कोटा सर्राफा
चांदी 40400 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 33850 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 39480 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 34000 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 39660 रुपये प्रति तोला।