नयी दिल्ली। घरेलू बाजार की सुस्त मांग और वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेतों के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को तांबा की कीमत 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 467.20 रुपये प्रति किग्रा रह गई।
एमसीएक्स में तांबा के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.85 रुपये अथवा 0.39 प्रतिशत की हानि के साथ 467.20 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 657 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी प्रकार तांबा के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.25 रुपये अथवा 0.27 प्रतिशत की हानि के साथ 463.45 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 977 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
लंदन मेटल एक्सचेंज में निधियों की मुनाफावसूली के कारण तीन माह में डिलीवरी वाले तांबा की कीमत बुधवार को 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,490 डॉलर प्रति टन रह गई।